सूर्यगढ़ा. आशा दिवस के मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में दो फैसिलिटेटर अंतर्गत आने वाली आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इस बैठक में आशा कार्यकर्ताओं को सर्व ड्यूलिस्ट अपडेट करने एवं उसमें पायी गयी त्रुटि को ठीक करने को लेकर निर्देशित किया गया. इसके अलावे एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 6 माह से 59 माह तक के बच्चे को सिरप पिलाये जाने के लिए प्रत्येक घर में एक-एक सिरप उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया गया. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि अभी सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को बंध्याकरण शिविर का आयोजन हो रहा है. सभी आशा दो से अधिक बच्चे वाले दंपति को मोटिवेट कर बंध्याकरण शिविर में लायें. प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को प्रत्येक दिन काम से कम एक आयुष्मान कार्ड एवं एक आभा कार्ड बनवाने को लेकर निर्देशित किया गया. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को फॉर्म जमा करने का निर्देश दिया गया. बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक ने कहा कि इन दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुपोषित बच्चे नहीं आ रहे हैं. उन्होंने सभी आशा कार्यकर्ताओं को आशा फैसिलिटेटर के माध्यम से लाइन लिस्टिंग कर अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे कर कुपोषित बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया, ताकि उन्हें जांच कर एनआरसी केंद्र भेजा जा सके. मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी सौरभ सुमन मौजूद रहे. ———————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है