10-प्रतिनिधि, जोगबनी
एसएसबी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर बाह्य सीमा चौकी के कार्य क्षेत्र में स्थित दामादिघी व बैजनाथपुर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाकर नागरिक कल्याण कार्यक्रम किया गया. मानव चिकित्सा शिविर में डॉ लीला सहायक कमांडेंट के द्वारा सीमावर्ती लोगों की निःशुल्क जांच की गयी. उनके परामर्श के अनुसार 56वीं वाहिनी के चिकित्सालय शाखा के कर्मी ने स्थानीय ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां दी. इस चिकित्सा शिविर से 101 सीमावर्ती ग्रामीण लाभान्वित हुए. इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण व एसएसबी कर्मी मौजूद थे.————
कपड़ा दुकान में लगी आग, तीन लाख की क्षति
11- प्रतिनिधि : बथनाहाबथनाहा थाना क्षेत्र के सोनापुर बाजार में बुधवार की देर रात एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना में दुकानदार शंकर गोस्वामी को करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अगलगी में दुकान में रखा सारा कपड़ा, चप्पल व अन्य सामान जल गये. जिससे दुकानदार शंकर व उनका परिवार पूरी तरह से सदमे में हैं. जानकारी के अनुसार सोनापुर गांव वार्ड संख्या 8 निवासी शंकर गोस्वामी सोनापुर बाजार में कपड़े की दुकान चलाता था. बुधवार की शाम शंकर ने दुकान बंद घर चले गये. रात के समय अचानक दुकान में आग लग गयी. पीड़ित का आरोप है कि किसी ने शटर के नीचे से आग लगा दी. गुरुवार की सुबह आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान के संचालक को दी. जानकारी मिलते ही पीड़ित अपने दुकान पंहुचकर देखा की दुकान के अंदर सारा सामान जल गया है. एक लिखित आवेदन बथनाहा थाना को दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है