2-प्रतिनिधि, ताराबाड़ी
बैरगाछी पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक हजार लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कुमारी जुली ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की बंगाल से एक शराब की खेप लायी जा रही है. इसी क्रम में बंगाल की ओर से आ रहे एक पिकअप संख्या डब्लूबी 73 एफ 7485 को रोका गया. रोकने पर उसकी तलाशी ली गयी तो शराब बरामद हुई. उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया. जहां उसमें से विभिन्न ब्रांडों की कुल एक हजार लीटर शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थान क्षेत्र के मानिकपुर ईटहा निवासी हरेंद्र कुमार पिता स्व दिनेश राय व दूसरा किशन कुमार पिता राजन पासवान बताया जा रहा है. दोनों गिरफ्तार तसकर के विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.————-
आरोपित के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनारपट्टी में माननीय न्यायालय के आदेश पर कांड संख्या-99/24 में सिमराहा पुलिस ने गुरुवार को मो आदिल पिता मो इब्राहिम निवासी सोनारपट्टी वार्ड संख्या 02 मिर्जापुर के घर पर विधिवत इश्तेहार की तामिला की. यह कार्रवाई पुलिस पदाधिकारी पुअनि शिवकुमार पासवान के नेतृत्व में की गयी. अभियुक्त मो आदिल की गिरफ्तारी के लिए यह कदम उठाया गया. जो वर्तमान में फरार है. इस इश्तेहार के माध्यम से आरोपी को कानूनी कार्रवाई से अवगत कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है