सुनवाई के दौरान दो संदिग्ध आतंकी कटकी व शामी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े
Jamshedpur News :
एडीजे-1 विमलेश कुमार सहाय के कोर्ट में गुरुवार को संदिग्ध आतंकी के केस में मौलाना कलीमुद्दीन की ओर से बचाव पक्ष के अधिवक्ता बोलाई पंडा ने बहस पूरी की. सुनवाई के दौरान घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद आतंकी संगठन अलकायदा का संदिग्ध सदस्य धातकीडीह निवासी अब्दुल शामी और ओडिशा के अब्दुल रहमान कटकी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी हुई. जबकि मानगो जाकिरनगर क्रॉस रोड-12 निवासी मौलाना कलीमुद्दीन सशरीर पेश हुए थे. कोर्ट में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बोलाई पंडा के अलावा अधिवक्ता दिलीप महतो मौजूद थे.गौरतलब हो कि 18 जनवरी 2016 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात से अब्दुल सामी को गिरफ्तार किया था. जबकि अब्दुल रहमान कटकी को ओडिशा से गिरफ्तार किया था. मौलाना कलीमुद्दीन को 16 सितंबर 2017 को टाटानगर स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था. वह वर्तमान में वह जमानत पर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है