Muzaffarpur weather changes: मुजफ्फरपुर में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बीते 24 घंटे में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे गलन भरी ठंड ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.2 डिग्री कम है, जबकि पिछले दिनों यह 11 डिग्री के करीब था.
गुरुवार की सुबह आठ बजे से मौसम साफ हो गया, और दिन चढ़ने के साथ धूप की तपिश महसूस होने लगी. लगातार तीन दिनों से शीतलहर का सामना कर रहे लोगों के लिए यह धूप राहत भरी रही. धूप का असर बाजारों में भी नजर आया, जहां दिनभर रौनक बनी रही. हालांकि, शाम चार बजे के बाद पछुआ हवाओं की ठंडक से गलन फिर बढ़ गई.
शहर में बढ़ा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत
कोहरा और ठंड के बीच मुजफ्फरपुर की हवा में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 200 के करीब है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, यह स्थिति फेफड़ों, अस्थमा और हृदय रोग से पीड़ित लोगों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. शहर में धूल-कण नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव केवल कुछ सड़कों तक सीमित है, जिससे व्यापक सुधार नहीं हो पा रहा.
बदलते मौसम से बीमारियों का खतरा बढ़ा
मौसम में हो रहे बदलाव और हवा में बढ़ते धूल-कण अस्थमा और एलर्जी जैसी बीमारियों को बढ़ा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे मौसम में इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है, जिससे सर्दी-जुकाम और वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और खानपान पर ध्यान देने की सलाह दी है.
ये भी पढ़े: स्मैक के धंधे में हुए विवाद ने ली नाबालिग की जान, दोस्तों ने रची हत्या की साजिश, जानें दिलदहलाने वाली कहानी
इस कड़ाके की ठंड और प्रदूषण भरे मौसम में सतर्क रहना बेहद जरूरी है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और बिना जरूरी काम के बाहर निकलने से बचें. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में ठंड बरकरार रहने की संभावना जताई है. सुबह के वक्त कुहासा रहेगा, जबकि दिन के समय हल्की धूप निकलने की उम्मीद है.