19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड मामले के दो अभियुक्त गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त लाठी व कपड़ा किया बरामद

घटना में प्रयुक्त लाठी व कपड़ा किया बरामद 15- प्रतिनिधि, फारबिसगंज सिमराहा पुलिस ने अशफाक हत्याकांड मामले के दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त लाठी व कपड़ा को भी बरामद कर लिया है. उक्त कांड के गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नोमान पिता हारून व अब्बू सालिम पिता आफाक दोनों निवासी सोनारपट्टी वार्ड संख्या 03 मिर्जापुर थाना सिमराहा निवासी से गुरुवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने आदर्श थाना फारबिसगंज में गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि विगत 05 जनवरी 2025 को सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनारपट्टी वार्ड संख्या 03 में मक्का के खेत में बकरी के चले जाने के मामले को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट हुई थी. मारपीट के क्रम में एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के तीन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसमें अशफाक नामक एक व्यक्ति की मौत इलाज क्रम में हो गयी थी. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त घटना के बाद आवेदिका अजमेरी खातून पति स्व अशफाक सोनारपट्टी वार्ड संख्या 03 सिमराहा थाना निवासी के आवेदन पर सिमराहा थाना में नोमान पिता हारून व अब्बू पिता सालिम सोनारपट्टी वार्ड संख्या 03 सिमराहा निवासी सहित कुल सात अभियुक्तों पर कांड संख्या 10/25 दर्ज किया गया था. छापेमारी टीम में शामिल सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती, पुअनि मनीष कुमार यादव, सअनि शर्मिला कुमारी पुलिस बलों के साथ विशेष छापामारी अभियान चला कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड के मुख्य दो अभियुक्त नोमान व अब्बू को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग किया गया 02 लाठी व खून लगे 09 कपड़े को विधिवत अभियुक्त के घर से बरामद कर जब्त किया गया है. जिसे विधिवत जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें