36- प्रतिनिधि, अररिया पूर्णिया महिला थाना में अररिया के सर्व शिक्षा अभियान में कार्यरत डीपीओ राशिद नवाज के विरुद्ध महिला द्वारा प्राथमिकी दर्ज की है. जिसमें गुरुवार की शाम पूर्णिया महिला थाना से सुधा कुमारी अरेस्ट वारंट लेकर नगर थाना पहुंचीं. जहां आवश्यकता अनुसार कागजी कार्रवाई करते हुए नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक से अधिकारी व सदल बल की मांग की गयी. इसके बाद पूर्णिया महिला थाना पुलिस व नगर थाना पुलिस में शामिल एसआइ अंकुर व सदल बल शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित चंद्रा चौक समीप सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पहुंचे. वहां कार्यरत कर्मी से डीपीओ राशिद नवाज की मौजूदगी की जानकारी मांगी. जिसमें कार्यालय कर्मी द्वारा पुलिस को बताया कि वे समाहरणालय परिसर स्थित जिला शिक्षा कार्यालय किसी कार्य से गये हुए हैं. इसी दौरान पूर्णिया महिला थाना पुलिस सुधा कुमारी ने डीपीओ के लिए एक मैसेज छोड़ते हुए बताया कि उन्हें पूर्णिया आकर थाना में मिलने कहें. साथ ही उन्होंने कार्यालय कर्मी से डीपीओ के ऊपर दर्ज कांड में प्राथमिकी अभियुक्त की बात कही है. जिसमें जमानत लेने या नहीं लेने की बात भी कार्यालय कर्मी से पूछी गयी. इसके बाद पूर्णिया महिला थाना पुलिस बैरंग लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है