जमुई. जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के करहरा गांव निवासी उर्मिला देवी नामक महिला ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. महिला ने बताया कि बीते 3 जनवरी को गांव के ही जागेश्वर यादव, मैनेजर यादव सहित लोगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की थी. इस घटना में उर्मिला देवी उनके पौत्र अमित कुमार तथा उर्मिला देवी के पुत्र सहित अन्य लोगों को चोटें लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मारपीट में उर्मिला देवी और उसका पोता अमित कुमार का हाथ टूट गया. घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. महिला ने बताया कि इसे लेकर हमने पुलिस को आवेदन दिया था, लेकिन उनके द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. उक्त सभी लोग दबंग किस्म के हैं तथा उनके द्वारा लगातार हमें धमकी दी जा रही है. उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पुलिस अधीक्षक ने इसे लेकर झाझा एसडीपीओ को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है