जमुई. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चार दिनों से हड़ताल पर रह रहे नगर परिषद में कार्यरत सभी मजदूरों ने गुरुवार को सफाई मजदूर यूनियन बिहार के बैनर तले मार्च निकाला. मार्च शहर के जयहिंद धर्मशाला से निकल कर कचहरी चौक होते हुए नगर परिषद कार्यालय के समक्ष पहुंचकर धरना-प्रदर्शन में बदल गया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. धरना का नेतृत्व कर रहे सफाई मजदूर यूनियन के महासचिव शंकर साह ने बताया कि सफाई मजदूरों को प्रत्येक वर्ष अप्रैल और अक्टूबर में श्रम विभाग के अधिसूचना के अनुसार महंगाई दर में बढ़ोतरी किया जाना है, लेकिन नगर कार्यालय के द्वारा मजदूरी में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है, जबकि यूनियन के द्वारा समय पर अधिसूचना की प्रति नगर परिषद और सफाई संवेदक को उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि अक्टूबर 2024 से बकाया सहित बढ़े हुए दर से मजदूरी का भुगतान किया जाये. इस दौरान सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन नगर परिषद कार्यालय को सौंपते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी सफाई मजदूरों सहित सभी कामगारों को कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निबंधन करवाया जाये, कार्यावधि में मृत सफाई मजदूरों के आश्रितों को पेंशन सहित अन्य लाभ दिलाया जाये, सभी सफाई मजदूरों, कामगारों को बकाया बोनस दिया जाये, पटना नगर निगम में सफाई मजदूरों को दिये जाने वाले दैनिक दर पर जमुई नगर परिषद के सफाई मजदूरों के मजदूरी दर लागू किया जाये. मौके पर सफाई मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष पिंकू हरिजन समेत कई सफाई कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है