23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी के लोहा के साथ चोर व कबाड़ी मालिक गिरफ्तार

आरपीएफ ने चोरी के रेलवे लोहा के साथ एक चोर व कबाड़ी खाना के मालिक को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय किऊल भेज दिया गया.

झाझा . आरपीएफ ने चोरी के रेलवे लोहा के साथ एक चोर व कबाड़ी खाना के मालिक को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय किऊल भेज दिया गया. आरपीएफ पोस्ट कमांडर अनिता कुमारी ने बताया कि रेल पथ वरीय प्रशाखा अभियंता संजय कुमार सिंह ने सूचना दी कि एनपीओ वॉशिंग पिट लाइन से चोरों ने पेंडरोल क्लिप व लाइनर खोलकर चोरी कर ली. सूचना पर आरपीएफ उप निरीक्षक मुकेश कुमार ,राजेंद्र कुमार उपाध्याय, पप्पू यादव घटना के सत्यापन को लेकर वॉशिंग पिट लाइन पहुंचा तो देखा कि रेलवे का पेंडरोल क्लिप व लोहे का लाइनर गायब है. आसपास में जब खोजबीन किया तो झाड़ी में कुछ हलचल दिखाई पड़ी. देखा तो एक व्यक्ति भारी सामान लेकर जा रहा था. उसे पकड़ लिया. उसके पास से चोरी के लोहा बरामद किये गये. तभी उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चोर खलासी मोहल्ला वार्ड नंबर 4 निवासी सरवर खान का 21 वर्षीय पुत्र अयान खान उर्फ दानिश खान है. उससे पूछताछ करने पर बताया कि रेलवे के चोरी के समान को पुरानी बाजार के कबाड़खाना में बेच दिया है. सत्यापन के लिए झाझा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार चोर के बताए कबाड़खाना पर गया तो वहां चोरी के रेलवे लोहा बरामद हुआ. तभी कबाड़खाना के मालिक पुरानी बाजार निवासी विजयकांत झा को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें