मुजफ्फरपुर. ठंड के मौसम में हल्की चोट से भी लोगों की हड्डियां टूट जा रही हैं. इस कारण सरकारी व निजी अस्पतालों में रोज 250 से 300 मरीज पहुंच रहे हैं.जिनका प्लास्टर किया जा रहा है.इनमें हर उम्र के लोग शामिल हैं. इन दिनों अधिकतर लोग घुटना व पैर टूटने के शिकार हो रहे हैं. निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की काफी भीड़ है. डॉक्टरों का कहना है कि पिछले 15 दिनों में मरीज बढ़े हैं.
अस्पतालों में पहुंच रहे ज्यादा मरीज
हड्डी टूटने के अलावा घुटने व कमर दर्द की शिकायत लेकर भी काफी मरीज आ रहे हैं. कई मरीज ऐसे हैं, जिन्हें अर्थाराइटिस है और उनकी परेशानी इस मौसम में बढ़ गयी है. इन दिनों बच्चे भी घुटने व कमर दर्द से परेशान हो कर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में रोज हड्डी के विभिन्न रोगों के शिकार 200 से 300 मरीज आ रहे हैं, जिनकी चिकित्सा की जा रही है. सदर अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेंदु शेखर ने कहा कि ठंड के मौसम में हड्डी संबंधी बीमारी काफी बढ़ जाती है. जिसमें जोड़ों में दर्द कॉमन समस्या है. इसके अलावा टेनिस एलबो व कमरदर्द से भी पीड़ित होकर मरीज पहुंच रहे हैं.हड्डियों को विटामिन सी नहीं मिल पाता
ठंड के समय में लोग देर से उठते हैं. उनके शरीर पर सूरज की रोशनी कम पड़ती है. वह सूरज के अल्ट्रावॉलेट किरण को नहीं ले पाते. इससे पर्याप्त मात्रा में हड्डियों को विटामिन सी नहीं मिल पाता. ठंड में लोग एक्सरसाइज करना भी कम कर देते हैं. इससे हड्डियां कमजोर हो जाती है. ऐसे मौसम में हल्की चोट से भी हड्डियां टूट जाती हैं. बच्चे भी आउटडोर गेम कम खेलते हैं, इस कारण उनका एक्सरसाइज नहीं होता. उनकी हड्डियां भी कमजोर होती जाती हैं और चोट लगने पर टूट जाती हैं – डॉ कंचन कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है