नरकटियागंज . अनुमंडलीय अस्पताल में गुरुवार को सर्वर ठप रहने से मरीजों और उनके परिजनों में हाहाकार मचा रहा. कड़ाके की ठंड के बीच अस्पताल में पहुंची भीड़ के बीच सर्वर ठप रहने से अफरा तफरी मची रही. सुबह नौ बजे से लेकर 10: 30 बजे तक सर्वर ठप रहने और रह रह कर सर्वर काम करने से जहा मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरा तफरी मची रही वही अस्पताल के डॉक्टर, कर्मी भी परेशान रहे.ओपीडी व जांच में तैनात डॉ गजाला प्रवीण,डॉ शैलजा, डॉ प्रीति कुमारी, कर्मी रवि मिश्रा, आकाश कुमार समेत अन्य चिकित्सक व कर्मी परेशान रहे. अस्पताल में ठंड के बावजूद उमड़ी भीड़ सर्वर ठप रहने से आक्रोशित होती रही. बेलवा की मंजू देवी, रींना देवी, चमुआ की शारदा देवी, बरवा की शोभा देवी, जमुनिया की किरण देवी, मठिया की प्रेमा देवी आदि ने बताया कि वे सुबह से लाइन में खड़ी है उन्हें जांच करवाना है लेकिन 11 बज गए बताया जा रहा है कि सर्वर ठप है सर्वर चालू होगा तो जांच होगी.वहीं मरीज के परिजन भी इधर उधर भटकते रहे.सर्वर ठप की सूचना पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार, चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार, अस्पताल प्रबंधक विपिन राज काउंटर पहुंचे और मरीजों और परिजनों को शांत रहने और सर्वर आने का इंतजार करने को कहा. बता दें कि अस्पताल में गुरुवार को जहा प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना एनआरसी जांच था वही बंध्याकरण भी होना था. ऐसे में अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी बढ़ गयी थी.
71 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच और 30 का हुआ बंध्याकरण
सर्वर ठप रहने और रह रह कर आने के बावजूद अस्पताल में दो सौ से ऊपर ओपीडी मरीजों की जांच की गई. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सर्वर ठप रहने से कुछ दिक्कतें आयी फिर भी सभी चीज व्यवस्थित कर दी गयी. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत 71 महिलाओं की जांच की गई जबकि बंध्याकरण के लिए पहुची 30 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है. सभी को अस्पताल की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने को कहा गया है और सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है