संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में ट्रिपल लोडिंग बाइक सवारों के खिलाफ सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने विशेष अभियान चलाया. इस दौरान 10 बाइक सवारों से 30 हजार 500 रुपये का फाइन किया गया. सिटी एसपी ने बताया कि शहर में ट्रिपल राइडिंग पर पूरी तरह से रोक लगाया जाएगा. इसको लेकर सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लहरिया कट बाइक चलाने वाले पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है. शहर में चेकिंग के प्वाइंट को निर्धारित किया जा रहा है. बाइक सवार संदिग्धों को रोककर उसकी डिक्की, सीट व कमर की तलाशी ली जाएगी.अभियान और तेज
आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा. जानकारी हो कि शहर में बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने के लिए सिटी एसपी ने सबसे पहले ट्रिपल राइडिंग पर लगाम लगाने का निर्देश थानेदारों को दिया है. इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख चौक- चौराहे पर नियमित वाहन चेकिंग करने को लेकर निर्देश दिया है. बैंक व एटीएम को भी नियमित चेकिंग करके उसकी तस्वीर व्हाट्सएप पर भेजने का निर्देश दिया है. बाइकर्स गैंग के अपराधी जो हाल में जमानत पर छूटे हैं, उनके ऊपर भी निगरानी रखने को लेकर कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है