23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान, रिपोर्ट में बड़ा दावा

Champions Trophy: घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. आने वाले कुछ दिनों में टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.

Champions Trophy: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भले ही काफी खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन वह चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे. भारतीय चयन समिति की अगले कुछ दिनों में बैठक होने की उम्मीद है, जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का चयन किया जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रोहित शर्मा अगले महीने होने वाले आईसीसी इवेंट के लिए भारत की वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड का भारत दौरा

न्यूज 18 की एक रिपोर्टों के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट में रोहित के गिरते आंकड़ों का उनके वनडे भविष्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जब भी घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जाएगी, तो उन्हें कप्तान घोषित कर दिया जाएगा. इस प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट से पहले भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, जिसके बाद तीन वनडे इंटरनेशनल मैच होंगे.

यह भी पढ़ें…

‘मैंने कप्तानी हासिल की, किसी ने प्लेट में सजा के नहीं दिया’, रोहित शर्मा ने कोहली, धोनी का नाम लेकर दिया बड़ा संदेश

रोहित के बाद विराट के भविष्य पर सवाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद हो सकता है बड़ा फैसला

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने बनाए केवल 31 रन

रोहित के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा मुश्किल रहा. उन्होंने पांच मैचों की सीरीज के तीन टेस्ट मैच खेले और पांच पारियों में 6.20 की औसत से सिर्फ 31 रन बनाए. भारत को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा और सीरीज 3-1 से गंवाकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंच गई जहां उसका सामना पर्थ के ऐतिहासिक मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से होगा.

रोहित-कोहली के समर्थन में उतरे युवराज सिंह

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रहे रोहित और विराट कोहली को पूर्व भारतीय स्टार युवराज सिंह का साथ मिला. युवराज ने रोहित और विराट कोहली का बचाव करते हुए पिछले दिनों पीटीआई से कहा, ‘लोग रोहित शर्मा और विराट कोहली की खूब आलोचना कर रहे हैं, लेकिन वे भूल जाते हैं कि उन्होंने अतीत में क्या हासिल किया है. वे इस समय के दो महानतम क्रिकेटर हैं. यह ठीक है कि वे हार गए, वे हमसे ज्यादा दुखी हैं. मुझे यकीन है कि भारत वापसी करेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें