23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूर्ति देखने मोरशेरवा पहाड़ी पर उमड़े लोग

प्रखंड के नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी पर निकली मूर्ति व घंटा देखने के लिए गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह के मोरशेरवा पहाड़ी पर निकली मूर्ति व घंटा देखने के लिए गुरुवार को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. नावाडीह के अलावा आसपास गांव के लोगों ने पहाड़ी पर पहुंच कर मूर्ति की पूजा-अर्चना की. मूर्ति देखने बीडीओ कलेंदर साहू, सीओ उदल राम व थाना प्रभारी आलोक कुमार भी पहुंचे थे. बीडीओ ने बताया कि मूर्ति व घंटा देखने से लगता है कि यह बहुत पुराना है. पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने कहा कि नावाडीह के बगल में मारंगा गांव हैं. लोग बताते हैं कि यहां राजा बलदेव सिंह रहते थे. उनके परिवार मोरशेरवा पहाड़ी पर पूजा-अर्चना करने आते थे. राजा द्वारा बनाये गये मंदिर में मूर्ति स्थापित थी. इस अवसर पर जिप सदस्य रामदेव दांगी, बरवाडीह मुखिया महेश दांगी, मोरशेरवा मंदिर प्रबंधन समिति के रमेश ठाकुर, भुनेश्वर दांगी, मनोज राणा, विश्वजीत दांगी, पवन दांगी, केदार दांगी, कृष्णा दांगी, गोवर्धन राणा, राजेश दांगी समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें