झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र में संचालित शिव शंकर ढाबा में बुधवार देर शाम खाना खाने के बाद पैसे के लेनदेन में हुए विवाद में जमकर मारपीट हुई, जिसमें कुछ लोगों के घायल होने की बात सामने आयी है़ ढाबा संचालक ने जहां करमा के मुखिया प्रतिनिधि व अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष ने भी ढाबा संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया़ देर शाम पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया़ घटना को लेकर दोनों पक्ष की ओर से तिलैया थाना में आवेदन दिया गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ ढाबा संचालक संतोष सिंह ने थाना में दिये आवेदन में बताया है कि बुधवार शाम को तीन अज्ञात व्यक्ति ढाबा पर खाना खाने आये थे. जब उनके दिव्यांग बेटे ने पैसे मांगे तो उन्होंने इंकार कर दिया और बच्चे के साथ मारपीट शुरू कर दी़ उनकी पत्नी के बीच-बचाव करने पर उनके साथ भी बदसलूकी की गयी. थोड़ी देर बाद मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव अपने 10-12 साथियों के साथ बोलेरो (जेएच-01एई- 3690) में पहुंचे और मेरे अलावा परिवार के सदस्यों के साथ जमकर मारपीट की़ इस घटना में संतोष सिंह, उनके भाई और बेटे घायल हो गये. इधर, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव ने तिलैया थाना में दिये आवेदन में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उनके भाई सुनील यादव, जो एसएसबी के जवान हैं, उनके साथ संतोष सिंह और उनके परिवार ने मारपीट की़ जब ढाबा में हो रहे विवाद को वे शांत कराने पहुंचे तो ढाबा संचालक और उनके परिवार ने उनकी बोलेरो का शीशा तोड़ दिया और उनके साथ भी हाथापाई की़ इधर, घटना की जानकारी मिलने पर देर शाम पहुंची पुलिस ने बोलेरो को जब्त कर लिया़ पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है