गढ़वा. मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम पूरनचंद चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी राजकुमार बिंद (50 वर्ष) बताया गया है. बताया गया कि राजकुमार बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में गढ़वा मेदनीनगर मार्ग स्थित एक निजी क्लीनिक के पास सड़क पर काफी धूल होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट में वह आ गये. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है