चांद. प्रखंड अंतर्गत चांद-धरौली राजाबाजार सड़क एनएच-219 पर फिर से बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. यहां पहले सड़क पर गिट्टी व मोरम डालकर गड्ढे को भरा गया था, जो उखड़ गया है. इससे होकर गाड़ियों के आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. सात किलोमीटर की दूरी को पूरा करने के लिए काफी समय लग जाता है. इससे अक्सर गाड़ियाें को चांद नहर से होते कर्मनाशा दुर्गावती की तरफ से होकर रास्ता बदल कर जाना पड़ रहा है. इससे काफी दूरी बढ़ जा रही है. मालूम हो चांद से राजाबाजार तक एनएच-219 सड़क के निर्माण हेतु जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. उधर, किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार कंपनी के बेस कैंप मसोई में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है. जबकि, उत्तर प्रदेश से बिहार को जोड़ने वाली सड़क राजाबाजार तक बन गयी है, वहीं बेतरी से चांद झझनी तक सड़क निर्माण का कार्य हो गया है, लेकिन चांद से बाईपास होते हुए राजाबाजार तक भूमि अधिग्रहण नहीं होने से सड़क निर्माण का कार्य अधर में लटका हुआ है. विगत एनएच-219 चांद से राजा बाजार तक सड़क पर बने हुए बड़े-बड़े गड्ढे में गिट्टी, मोरम डालकर इसकी भराई की गयी थी, परंतु लगातार गाड़ियों के परिचालन से गिट्टी और मोरम उखड़ गये और पुनः सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर गये हैं. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. गड्ढे में जाने से पलट जा रहीं गाड़ियां = उत्तर प्रदेश से आने वाली चांद में यह मुख्य सड़क है. धरौली राजा बाजार से चांद की दूरी लगभग सात किलोमीटर है. इस दूरी को पार करने के लिए बड़े-बड़े गड्ढों का सामना गाड़ियों को करना पड़ता है. प्रतिदिन कोई ना कोई गाड़ी गड्ढों में जाने से पलट जाती है या पलटते हुए बचती है. अक्सर अच्छे रास्ते की तलाश में दो बाइक सवारों या अन्य गाड़ियों की टक्कर भी हो जा रही हैं. * इस संबंध में गोई पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि सड़क पर गड्ढे हो जाने से काफी परेशानी हो रही है. इस पर विभाग व सरकार को ध्यान देना चाहिए. * इस संबंध में गोई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि एनएच 219 पर गड्ढे रहने से गाड़ियां पलट जा रही है और बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी है. इस सड़क का निर्माण जल्दी करने हेतु सरकार को पहला करना चाहिए. * सामाजिक कार्यकर्ता राकेश बहादुर सिंह बबलू ने कहा कि सड़क नहीं बनने से रास्ता बदल कर काफी दूरी तय कर उत्तर प्रदेश से आवागमन करना पड़ता है. जमीन का उचित मुआवजा देकर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा देना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है