Kolkata RG Kar Hospital Case: कोलकाता के आरजी कर मामले में कोर्ट 18 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा. इस मामले में कुल 60 दिनों तक सुनवाई हुई. जो पिछले साल 11 नवंबर को शुरू हुई थी. इस दौरान 52 गवाहों के बयान दर्ज किये गये. मामले की जांच कर रही सीबीआइ पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है. मामले में गिरफ्तार कोलकाता पुलिस का पूर्व सिविक वॉलेंटियर संजय राय एकमात्र और मुख्य आरोपी है.
सीबीआइ ने संजय राय के लिए अधिकतम सजा की अपील की
गुरुवार को कोर्ट में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने घटना के मुख्य और एकमात्र आरोपी संजय राय के लिए अधिकतम सजा की मांग की है. सीबीआइ के दावे का विरोध करते हुए आरोपी के वकील ने कोर्ट से कहा कि वह घटना में शामिल नहीं था. वकील ने कहा कि आरोपी को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. आरोपी के वकील ने कोर्ट में यह भी दावा किया था कि पीड़िता के शरीर पर संघर्ष के कोई निशान नहीं थे. उसके कपड़े भी सही सलामत थे. सीबीआइ जो कह रही है वह सही नहीं है. आरोपी के वकील ने दावा किया कि सीबीआइ ने जो सबूत पेश किए हैं, वे अपर्याप्त हैं.
पीड़िता के परिजन ने दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की
पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की. पीड़ित परिवार के वकील ने कोर्ट को बताया कि उनका मानना है कि यह घटना एक व्यक्ति के लिए संभव नहीं था. पीड़िता के माता-पिता ने विस्तृत जांच की मांग की है.
यह भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पुनर्विचार याचिका खारिज
संदीप घोष और अभिजीत मंडल की भी हो चुकी है गिरफ्तारी
इस मामले की जांच के दौरान सीबीआइ ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सहित कई लोगों से लंबी पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने संदीप घोष के अलावा टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और इसे दबाने की कोशिश करने का आरोप है. हालांकि, बाद में दोनों को अदालत से जमानत मिल चुकी है. मंडल संशोधनागार से रिहा हो चुके हैं, जबकि संदीप घोष आरजी कर अस्पताल में भ्रष्टाचार के मामले में न्यायिक हिरासत में जेल में हैं. मामले को लेकर कोर्ट में सीबीआइ द्वारा सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल किया जाना बाकी है.
एक नजर में घटनाक्रम
- पिछले वर्ष नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के सेमिनार हॉल से जूनियर महिला चिकित्सक का शव मिला था. शुरुआत में कोलकाता पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने मामले की जांच शुरू की.
- घटना के एक दिन बाद ही यानी 10 अगस्त को पूर्व सिविक वॉलेंटियर संजय राय को दुष्कर्म और हत्या के आरोप में कोलकाता पुलिस की चौथी बटालियन के बैरक से गिरफ्तार किया गया. बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने मामले की जांच शुरू की.
- घटना के 58 दिनों बाद सात अक्तूबर को सीबीआइ ने मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की और संजय राय मुख्य व एकमात्र आरोपी बताया.
- गत वर्ष आठ नवंबर को आरोपी संजय राय के खिलाफ सियालदह कोर्ट में आरोप तय किये गये.
- 11 नवंबर को सियालदह कोर्ट में मामले का ट्रायल या सुनवाई की प्रक्रिया शुरू हुई.
- इस वर्ष नौ जनवरी को मामले की सुनवाई पूरी हुई और सियालदह कोर्ट ने फैसला सुनाने की तारीख 18 जनवरी मुकर्रर की.