Rourkela News: आइडीएल पुलिस चौकी अंतर्गत गोपपाली में सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनी 20 दुकानों व मकानों को प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर खाली करा लिया. एक प्लाटून फोर्स के साथ दो बुलडोजर लेकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने यह कार्रवाई पूरी की. इस दौरान हल्के-फुल्के विरोध को छोड़कर कोई बड़ी समस्या प्रशासन के सामने नहीं आयी. सभी 20 दुकान-मकान को बुलडोजर लगाकर हटा दिया गया. सभी को सख्त चेतावनी भी दी गयी कि वे भविष्य में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं करें.
चुनाव से पहले जारी की गयी थी नोटिस, अब हुई कार्रवाई
इससे पूर्व सभी दुकान-मकान मालिकों को प्रशासन की ओर से चुनाव के पहले ही नोटिस जारी की गयी थी. एक महीने के अंदर सभी को जमीन खाली करने के लिए कहा गया था. लेकिन चुनाव की घोषणा हो जाने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण कार्रवाई को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. वहीं प्रशासन द्वारा अब इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
ठगी के शिकार हुए दुकान-मकान मालिक
अपने आशियाने और दुकानों को जमींदोज होता देख वहां मौजूद लोगों ने कहा कि उन्हें यह सरकारी जमीन एक दलाल ने एक लाख रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से बेची थी. जमीन खरीदकर अपनी दुकान-मकान बनाकर वे रह रहे थे. बाद में उन्हें प्रशासन का नोटिस मिला और अब कार्रवाई हो रही है. दरअसल फर्टिलाइजर और लाठीकटा इलाके में जमीन दलाल सक्रिय हैं, जो सरकारी जमीन भी बेच रहे हैं. वहीं आम लोग इनके शिकार बन रहे हैं. इन दलालों के खौफ से कोई पुलिस के पास शिकायत भी नहीं करता, जिस कारण उनकी हिमाकत बढ़ती जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है