Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने कार्यस्थल पर सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से नियर-मिस मामलों की रिपोर्टिंग के लिए एक पुरस्कार योजना शुरू की है, जिससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिल सके. इस योजना के अंतर्गत हॉट स्ट्रिप मिल-2 के सम्मेलन कक्ष में नियर मिस पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया. एचएसएम-2 के मुख्य महा प्रबंधक (एचएसएम और सहायक) और विभागाध्यक्ष सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और सक्रिय नियर मिस रिपोर्टिंग के माध्यम से सुरक्षा के प्रति उनकी असाधारण प्रतिबद्धता के लिए कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये. इस कार्यक्रम में महा प्रबंधक प्रभारी (एचएसएम-2, इलेक्ट्रिकल) आर कुजूर, महा प्रबंधक प्रभारी (एचएसएम-2, ऑपरेशन) दीपक कुमार, महाप्रबंधक प्रभारी (एचएसएम-2, मैकेनिकल) सुब्रत कानूनगो और वरिष्ठ प्रबंधक (एचआर) जयंत कुमार दास और विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
दो वरिष्ठ प्रबंधक व छह कर्मचारी पुरस्कृत
वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल) धनंजय प्रदीप को सबसे अधिक संख्या में निकट-चूक मामले रिपोर्ट करने के लिए सम्मानित किया गया, जबकि वरिष्ठ प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) टीबी सेठ को दूसरी सबसे अधिक संख्या में रिपोर्ट करने के लिए सम्मानित किया गया. छह अन्य कर्मचारियों को शॉप फ्लोर और कार्यालय में लगातार निकट-चूक रिपोर्टिंग और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन सहायक महा प्रबंधक (ऑपरेशन) एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी चंद्रहास द्वारा किया गया. इस अवसर पर सुब्रत कुमार ने सुरक्षित कार्य वातावरण बनाने में निकट-चूक रिपोर्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका और सक्रिय सुरक्षा उपायों के महत्व पर प्रकाश डाला.
सेल ने महाकुंभ मेला के लिए 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की
भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक महारत्न कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले आगामी महाकुंभ मेला 2025 के लिए लगभग 45,000 टन स्टील की आपूर्ति की है. कंपनी द्वारा आपूर्ति की गयी स्टील की कुल मात्रा में चेकर्ड प्लेट, हॉट स्ट्रिप मिल प्लेट, माइल्ड स्टील प्लेट, एंगल और जॉइस्ट शामिल हैं. सेल द्वारा आपूर्ति की गयी स्टील महाकुंभ मेला-2025 के सुचारू और सफल संचालन के लिए आवश्यक विभिन्न अस्थायी संरचनाओं के निर्माण में किया गया है. इनमें पोंटून पुल, आवागमन मार्ग, अस्थायी स्टील पुल, सबस्टेशन और फ्लाईओवर शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है