सुशील महतो, चक्रधरपुर
चक्रधरपुर रेल मंडल के सेरसा जिम के 5 बॉडी बिल्डरों का भारतीय रेलवे बॉडी बिल्डिंग टीम में चयन हुआ. इसमें एन सर्बो सिंह, राम निवास, राजू खान, एन राहुल मैइतेय व कुंदन गोप शामिल हैं. इनमें एन सर्बो सिंह, राम निवास, राजू खान अंतरर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डर हैं. 14 से 16 जनवरी तक सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप बेलागावी (कर्नाटक) में होगा. इसमें चयनित बॉडी बिल्डर भारतीय रेलवे टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. बेलागावी के लिए रवाना हुए पांच बॉडी बिल्डर. सीनियर नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप -2025 बेलागावी (कर्नाटक) में आयोजित होगा. इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के 5 बॉडी बिल्डर चक्रधरपुर से हावड़ा के लिए गुरुवार को वंदे भारत ट्रेन से रवाना हो गये. यह बॉडी बिल्डर शुक्रवार देर रात में हावड़ा से कर्नाटक के लिए रवाना होंगे. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों ने राष्ट्रीय पदक हासिल करने के लिए बॉडी बिल्डरों का हौसला बढ़ाया.330 दिनों का मिलता है स्पेशल कैजुअल लीव
रेलवे के बॉडी बिल्डरों को रेलवे कई तरह की सुविधाएं दे रही है. चक्रधरपुर में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की जिम की सुविधा है, सभी उपकरण नये व अत्याधुनिक हैं. रेलवे बॉडी बिल्डरों को राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त करने पर 330 दिनों का स्पेशल लीव देती है, यानि बिना काम किये रेलवे से पूरा वेतन मिलता है. वहीं दूसरी ओर बॉडी बिल्डरों का कहना है कि राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल लाने के लिये प्रति वर्ष ढाई से तीन लाख रुपये डाइट में खर्च होता है. इसके अलावे देश व विदेश जाने में भी खर्च करना पड़ता है. यह खर्च नगद पुरस्कार राशि से काफी हद तक संतुलित होता है.बॉडी बिल्डिंग में बॉडी को मेंटेन रखने की जरूरत
सेरसा के बॉडी विल्डरों ने कहा कि प्रतियोगिता में जीत के लिए बॉडी बिल्डरों को पूरा चैनल चलना पड़ता है. इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन है. इस फेडरेशन से बॉडी बिल्डर राष्ट्रीय व अंतरर्राष्ट्रीय खेलते हैं. बॉडी बिल्डिंग में बहुत अधिक शरीर को मेंटेन करना पड़ता है.शहर के युवाओं में बॉडी बनाने का बढ़ा क्रेज
शहर के युवाओं में बॉडी बनाने का क्रेज बढ़ा है. बॉडी बिल्डिंग से तमाम चीजों को हासिल करने के लिए युवाओं में उत्सुकता है. बेहतर बॉडी बनाने में सालों लग जाते हैं. प्रतियोगिता के लिए शरीर के एक-एक पार्ट को फिट व मानक के अनुसार तैयार करना पड़ता हैं. बॉडी बिल्डरों का खान-पान और डाइट महत्वपूर्ण होता है. तभी जाकर बॉडी बिल्डरों को सफलता मिलती है. सेरसा के बॉडी विल्डरों ने कहा कि कोई कितनी भी मेहनत कर ले, यदि सही तरीके से डाइट संतुलित आहार नहीं कर रहे हैं, तो खेल में सफल नहीं हो सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है