तांतनगर.तांतनगर में खरकई नदी घाट से बालू का अवैध खनन कर रहे लोगों और तांतनगर ओपी प्रभारी के बीच तू-तू, मैं- मैं व हत्या की धमकी के मामले को पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस खबर को ‘प्रभात खबर’ ने नौ जनवरी के अंक में प्रमुखता प्रकाशित किया था. दरअसल, जिले में बालू के अवैध खनन में बीते दिनों दो लोगों की हत्या हो चुकी है. इसे लेकर प्रशासन गंभीर है.
थाना प्रभारी को मारकर जमीन में गाड़ने की धमकी दी थी
गौरतलब हो कि तांतनगर में खरकई नदी तट पर बालू का अवैध उठाव होने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल ने मौके पर पहुंचकर अवैध उठाव नहीं करने का निर्देश दिया था. बालू का उठाव कर ट्रैक्टर चालक व धंधे में लिप्त में लोगों ने बालू उठाव बंद नहीं करने पर अड़ गये थे. थाना प्रभारी को मारकर जमीन में गाड़ने की धमकी दी थी. बालू उठाव कर रहे लोगों ने कहा था कि वे इसके एवज में पैसे देते हैं. ऐसे में बालू के उठाव पर रोक लगाना गलत है. इस दौरान बालू माफियाओं ने ओपी प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, ओपी प्रभारी ने धक्का-मुक्की व धमकी की बात से इंकार किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है