चक्रधरपुर. गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को अनुमंडल सभागार में एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. एसडीओ ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों की जानकारी पदाधिकारियों से ली. मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम पोड़ाहाट स्टेडियम में होगा. यहां विभिन्न स्कूलों, काॅलेजों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, जबकि एनसीसी कैडेट्स परेड की प्रस्तुति देंगे.
शहर की सभी सड़कों की होगी साफ-सफाई
अनुमंडल स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमा की विशेष रूप से साफ-सफाई कराना जरूरी है. साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों व शहर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. मुख्य समारोह स्थल पोड़ाहाट स्टेडियम का समतलीकरण व साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैफिक व्यवस्था सुव्यवस्थित रखेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकालने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया. विभिन्न क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया.
सुबह 9.20 से 9.30 बजे तक शहीदों के लिए समर्पित होगा
पूर्व की भांति निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने का निर्णय लिया गया. एसडीएम आवासीय कार्यालय में 5 मिनट पहले सुबह 8:15 बजे रखा गया. जबकि अमर शहीद महाराजा अर्जुन सिंह, शहीद जग्गू दीवान व भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास भी तय समय पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. सुबह 9.20 से 9.30 बजे तक का समय शहीदों के लिए समर्पित होगा. इस दौरान कहीं भी झंडोत्तोलन नहीं किया जायेगा. विभिन्न थीम पर सरकारी कार्यालयों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. नागरिक एकादश व प्रशासन एकादश के बीच मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. बैठक में बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीओ सुरेश सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, थाना प्रभारी राजीव रंजन, आरइओ एसडीओ ददन राम, बीइइओ संजीव सिंह, मनसा महतो, परमानंद झा, प्रवीर प्रमाणिक, कृष्ण मोहन प्रसाद, शिव शंकर प्रधान, मेराजुल हक, मो कयूम समेत अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है