चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न वाेकेशनल कॉलेज के शिक्षक अक्तूबर से अपने तीन माह के वेतन नहीं मिलने व उनके नवीकरण जुलाई के बाद नहीं किये जाने के मामले को लेकर गुरुवार को केयू पहुंचे. जहां से शिक्षक कुलपति सह कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी से उनके आवास पर जाकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया.
इस मौके पर कुलपति के द्वारा शिक्षकों को कुलसचिव से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई को पूरा कराने काे कहा. जहां से शिक्षक पुन: लौटकर केयू के प्रशासनिक भवन कुलसचिव से मुलाकात करने व कार्यों को पूरा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान कुलसचिव, उपकुलसचिव, वोकेशनल शिक्षकों के कागजातों की जांच के लिए बनी कमेटी के सदस्यों के बीच कोर्स के विभिन्न पहलुओं पर विमर्श करने के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए ड्राफ्ट तैयार किया गया. कुलसचिव के द्वारा शुक्रवार को इसे कुलपति को आगे की कार्रवाई के लिए उपलब्ध कराने की बात कही गयी. जिसके बाद शिक्षक वापस लौट गये. मौके पर स्वरूप मिश्रा, अमरनाथ कुमार सिंह, केएम राय, मुकेश कुमार, राजू ओझा, फ्लोरेंस बेक, इरशाद खान, विश्वेश्वर यादव, पूनम कुमारी, प्रीति सिंह समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे.क्या है मामला
कोल्हान विश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्स के तहत 9 अंगीभूत कॉलेजों में बीएड, एमएड, बीबीए, बीसीए, बीएससी आइटी, एमबीए, एमसीए आदि की पढ़ाई होती है. विश्वविद्यालय को एआइसीटीई के मानक के आधार पर शिक्षकों को रखने के निर्देश के बाद से परेशानी शुरू हो गयी. इस संबंध में छह सदस्यीय कमेटी के द्वारा कागजातों की जांच करते हुए इसकी रिपोर्ट कुलसचिव को सीलबंद लिफाफे में सौंप दी गयी. जुलाई माह से इन शिक्षकों के नवीकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं किये जाने से मानदेय नहीं दिया जा सका है. इसे लेकर कई बार शिक्षक कुलपति व कुलसचिव से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है