चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय के लगभग 150 आउटसोर्स कर्मियों को पिछले 5 माह से मानदेय नहीं मिला है. दशहरा, दिवाली के बाद मागे व मकर पर्व में मानदेय नहीं मिलने से परेशानी बढ़ी गयी है. विश्वविद्यालय मुख्यालय सेमत अंगीभूत कॉलेजों में आउटसोर्स कर्मी सेवा दे रहे हैं. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर, चपरासी, सुरक्षा गार्ड व सफाईकर्मी शामिल हैं. गुरुवार को दो दर्जन से अधिक आउटसोर्स कर्मियों ने मंत्री दीपक बिरुवा से सरनाडीह आवास पर मिलकर समस्या के समाधान के लिए आवश्यक पहल करने का निवेदन किया. मंत्री ने कुलपति को फोन कर समस्या का समाधान के लिए आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया.
नए सिरे से होगी टेंडर की प्रक्रिया
गुरुवार को कुलपति के आवासीय कार्यालय में सेल परचेज कमेटी की बैठक हुई. विश्वविद्यालय से निर्धारित रेट पर दो संवेदकों ने असमर्थता जतायी. इसके बाद गुरुवार को टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी. कुलसचिव कार्यालय से सूचना के मुताबिक, जल्द प्रक्रिया को पूरा करने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है