चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले में ठंड से लोगोंं का हाल बदहाल है. सुबह से कुहासा के कारण यातायात में काफी परेशानी हो रही है. दिन में वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. शीतलहर से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान करीब 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गय, वहीं गुरुवार को तीन डिग्री सेल्सियस घटकर 25 डिग्री पर आ गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. तापमान 8.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी
ठंडी हवा चलने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. चौक- चौराहों पर लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड की वजह से खासकर महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठंड से अधिकतर लोग सर्दी-खांसी और बुखार की चपेट में आ रहे हैं. कनकनी के कारण लोगों को दो-दो कंबल ओढ़ने के बाद भी राहत नहीं मिल पा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. इससे बचने के लिए लोगों को सावधान रहना पड़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है