पोटका. नेहरू युवा केंद्र जमशेदपुर की ओर से पोटका में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन चांदपुर गांव में आयोजित किया गया. इसमें अतिथि के रूप में चांदपुर की पंचायत समिति सदस्य मंजू सरदार एवं ग्राम प्रधान उत्तम सिंह उपस्थित थे. अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. फुटबॉल में फाइनल मैच नागिन क्लब बिंगबुरु एवं टीएमसी बालीडीह के बीच खेला गया. इसमें बिंगबुरु की टीम विजेता बनी. प्रतियोगिता में विजेता नागिन क्लब बिंगबुरु एवं उपविजेता टीएमसी बलीडीह के अलावा तृतीय स्थान एमएम मांडवा छोटाबंधुआ को मिला. 400 मीटर की दौड़ में प्रथम दीपन मुर्मू, द्वितीय समीर मुर्मू एवं तृतीय माजो हांसदा, लंबी कूद में प्रथम स्थान गंगा सिंह, द्वितीय कृष्णासिंह एवं तृतीय स्थान वीर सिंह को मिला. किशोरियों के लिए कबड्डी में प्रथम स्थान कस्तूरबा विद्यालय पोटका, द्वितीय स्थान विदू चांदान सरना सोसायटी, पोड़ाभुमरी एवं तृतीय स्थान जेएसए चांदपुर, 200 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान हीरामणि सरदार, द्वितीय स्थान सोनिया टुडू एवं तृतीय स्थान गीता सरदार, रस्सीकूद में प्रथम स्थान मायनो टुडू, द्वितीय स्थान रितु सिंह एवं तृतीय स्थान बोर्मिनी सरदार को मिला. इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी भी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है