19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोरी मामले में एक धराया

बाइक चोरी मामले में एक धराया

भागलपुर के तिलकामांझी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास से गुरुवार रात तिलकामांझी पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में कुछ युवकों को पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार करीब चार दिन पूर्व तिलकामांझी में एक बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद आवेदक ने बाइक चोर का पता लगा कर उसे पैसे का लोभ देकर तिलकामांझी बुलाया. जहां पहले से पुलिस मौजूद थी. मामले में पुलिस ने आरोपित के साथ उसके साथ आये अन्य लड़कों को भी पकड़ा है. इधर दूसरे पक्ष का कहना था कि कुछ दिन पूर्व एक दुर्घटना में उनकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी. पैसे नहीं होने पर केसकर्ता ने खुद से अपनी बाइक सिक्योरिटी के तौर पर दी थी. पर उधर उसने पुलिस को गुमराह कर मामले में बाइक चोरी का केस दर्ज करवा दिया था. नर्स के घर चोरी मामले में आइओ के विरुद्ध शिकायत बरारी क्षेत्र के मायागंज स्थित नर्स क्वार्टर में हुई लाखों चोरी के मामले में गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची केसकर्ता मैट्रन मीनू कुमारी ने केस के आइओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी को आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उक्त मामले में पहले तो उनका केस दर्ज नहीं किया गया. बाद में एमपी के सहयोग से बरारी थाना ने केस दर्ज किया. जिसमें उन्होंने इलाके के दो चोरों सहित बरारी थाना के एक निजी चालक को आरोपित बनाया. पर बाद में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा नाम हटाने का दबाव बनाया गया. मामले में आइओ द्वारा भी कई तरह का दबाव बनाया गया. और उनके सामानों की बरामदगी करने का झांसा भी दिया गया. इसके बाद एक माह पूर्व कांड का एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया. पर मामले में पुलिस ने सामानों की बरामदगी नहीं की. इसके बाद से वह लगातार पुलिस अधिकारियों और पदाधिकारियों के दफ्तरों का चक्कर लगा रहीं है. पर मामले में उनकी सुनवाई नहीं सुनी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें