19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : युवा महोत्सव पोस्टर का किया विमोचन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मधेपुर की बैठक हुई.

झंझारपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई मधेपुर की बैठक हुई. बैठक में युवा महोत्सव के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया. पोस्टर विमोचन हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर परिसर में किया गया. अवसर पर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया. पोस्टर विमोचन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य केतन राज ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की. बताया कि युवा महोत्सव के तहत 11 से 17 जनवरी तक विभिन्न सांस्कृतिक, शैक्षणिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के परिसर में किया जाएगा. कार्यक्रम में मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय एवं शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्रा बड़ी संख्या में भाग लेंगे. युवा महोत्सव का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता का विकास करना है. मौके पर अभाविप के मधुबनी झंझारपुर के विभाग संयोजक रोहित झा, उत्तर बिहार प्रांत के प्रांत कार्यकारणी सदस्य परमानंद झा, बेबी कुमारी, झंझारपुर संघ के नगर करवाह हीमकर कौंडिल्य, मधेपुर नगर के नगर एसएफडी प्रमुख रौशन कुमार महराज, अमर कुमार, सोहित कुमार, दीपक कुमार, मो. जाहिद, राधा कुमारी, अणु कुमारी शिक्षकों में हर्षपति सिंह महाविद्यालय मधेपुर के डॉ. उमर फारूक, डॉ. प्रमोद पासवान, डॉ. राम अनेक यादव, डॉ. राम प्रसाद सिन्हा, डॉ. हरिशी केश लाल, बबलू कुमार मंडल और अन्य पदाधिकारियों ने युवाओं से इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें