बेनीपट्टी. पुलिस ने शाहपुर गांव से भारी मात्रा में शराब बरामद की. शाहपुर गांव में एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने 1178 बोतल नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही दो बाइक व एक मारूति कार भी जब्त की. बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ निशिकांत भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि शाहपुर निवासी सरोज कुमार के घर में भारी मात्रा में शराब का भंडारण कर तस्करी की जा रही है. सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. जिसमें एसएचओ के अलावे अपर थानाध्यक्ष सह एसआइ कंदन बास्की, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार, शशिभूषण सिंह, एएसआइ मुकेश कुमार, रंजीत कुमार यादव व पीटीसी संतोष कुमार समेत अन्य को शामिल किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि जब पुलिस शाहपुर में आरोपी सरोज के घर के पास पहुंची तो पुलिस की वाहन को करीब आते देख वहां से दो व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़े गये दोनों युवकों की पहचान शाहपुर गांव निवासी सरोज कुमार तथा हरलाखी थाना के गोपालपुर गांव निवासी चंदन कुमार के रूप में की गई. उसके बाद सरोज के घर की तलाशी ली गई तो 278 बोतल अंग्रेजी तथा 900 बोतल नेपाली देसी सहित कुल 1178 बोतल शराब बरामद हुई. उन्होंने बताया कि दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है़. थानाध्यक्षों को भी अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार विशेष अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया गया है़. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है