19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 फरवरी को धनधान्य ऑडिटोरियम में दो हजार डॉक्टरों के साथ बैठक करेंगी सीएम

आरजी कर की घटना के बाद चिकित्सकों का एक बड़ा वर्ग राज्य सरकार के खिलाफ हो चुका है. जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के कई संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग की गयी थी. आरजी कर कांड के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने दो बार सीएम के साथ बैठक भी की थी. सीनियर डॉक्टरों की ओर से भी राज्य सरकार की निंदा की जा रही है. ऐसे में चिकित्सक व राज्य सरकार के बीच कड़वाहट को दूर करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के मन की बात सुनेंगी.

कोलकाता.

आरजी कर की घटना के बाद चिकित्सकों का एक बड़ा वर्ग राज्य सरकार के खिलाफ हो चुका है. जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के कई संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की भी मांग की गयी थी. आरजी कर कांड के जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों ने दो बार सीएम के साथ बैठक भी की थी. सीनियर डॉक्टरों की ओर से भी राज्य सरकार की निंदा की जा रही है. ऐसे में चिकित्सक व राज्य सरकार के बीच कड़वाहट को दूर करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री जूनियर व सीनियर डॉक्टरों के मन की बात सुनेंगी.

स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी (शिकायत निवारण समिति) की ओर से धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित बैठक में सीएम प्रधान अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 24 फरवरी को धनधान्य ऑडिटोरियम में होगा, जहां दो हजार से अधिक चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी के चेयरमैन डॉ सौरभ दत्ता ने दी. वह गुरुवार को सॉल्टलेक सेक्टर फाइव स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय स्वास्थ्य भवन में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि सीएम के साथ बैठक में राज्य के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक हिस्सा ले सकते हैं.

चिकित्सक अपने राजनीतिक रंग व संगठन के बैनर के बिना बैठक में ले सकते हैं हिस्सा :

स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी के चेयरमैन डॉ सौरभ दत्ता नेने बताया कि चिकित्सक अपने राजनीतिक रंग व संगठन के बैनर के बिना इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि आरजी कर कांड के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधीन स्टेट लेवल ग्रीवांस रिड्रेसल कमेटी का गठन मुख्यमंत्री ने ही किया था. ऐसे में चिकित्सकों के साथ बैठक के लिए कमेटी की ओर से हमने प्रस्ताव रखा था, जिसे सीएम ने स्वीकार कर लिया है. ऐसे में 24 फरवरी को मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे चिकित्सकों के साथ सीधे संवाद करेंगी. राज्य शिकायत निवारण सेल की ओर से डॉ सौरभ दत्ता ने कहा कि चिकित्सक का दूसरा नाम सेवा है. सभी स्तर के चिकित्सकों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो, देबाशीष हाल्दार सह अन्य को भी आमंत्रित किया जायेगा. बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के सदस्य प्रो डॉ योगीराज राय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें