प्रतिनिधि, मसौढ़ी
मसौढ़ी थाना के थलपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष से दो महिला समेत तीन लोगों का सिर फट गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, गांव के विजेंद्र पासवान की 17 वर्षीया पुत्री अपने घर के बाहर पशुओं के के लिए रस्सी बना रही थी. आरोप है कि तभी वहां शराब के नशे में गांव के रिंकू पासवान पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. इतना ही नहीं उसने इस दौरान छोटी कुमारी के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया और भाग गया. बाद में पीड़ित पक्ष के लोग जब शिकायत लेकर उसके घर पहुंचे तो उनलोगों ने लाठी-डंडे व ईंट से हमला कर विजेंद्र पासवान की पत्नी हेमो देवी, देवर श्रवण पासवान व गोतनी सुनीता देवी का सिर फोड़ दिया. घटना की सूचना पर 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी आरोपित घर छोड़कर फरार हो गये. बाद में इस संबंध में हेमो देवी के बयान पर गांव के सुरेन्द्र पासवान के पुत्र रिंकू पासवान, सुरेन्द्र पासवान, सुनैना देवी समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपितों ने घटना के बाद केस करने पर उसकी पुत्री को उठा ले जाने की धमकी दी है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है