संवाददाता, पटना गेट नंबर 83 के सामने और कुर्जी मोड़ पर सीवरेज पाइप बिछाने के लिए सड़क खोद दी गयी है. इसके कारण यहां सड़क काफी संकरी हो गयी है जिससे हर दिन वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही है. विदित हो कि गेट नंबर 83 के सामने स्थित आरसीडी सड़क से होते हुए अटल पथ तक और कुर्जी मोड़ से अंदर अंदर पीएम माॅल और बियाडा होते हुए भी अटल पथ तक सीवरेज पाइप बिछाने का काम चल रहा है. नमामि गंगे की दीघा एसटीपी नेटवर्क निर्माण परियोजना के अंतर्गत बिछायी जा रही पाइप लाइन की लंबाई दोनों जगह लगभग 1.5-1.5 किमी है. दोनों ही जगह जमीन के नीचे 1200 से 1400 मिमी डाया का पाइप बिछाया जा रहा है. साथ ही सीवरेज लाइन में लो एरिया को हाइ एरिया से मिलाने वाला राइजिंग मेन भी बनाया जा रहा है. बालू की किल्लत से काम की गति हो गयी है आधी : दोनें जगह पाइप को बिछाने के लिए डेढ़ से दो महीने की अवधि निर्धारित की गयी है. लेकिन इन दिनों बालू की किल्लत के कारण उसकी आपूर्ति में बहुत कमी आ गयी है जिसके कारण कार्य की गति लगभग आधी हो गयी है. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो इसे पूरा करने में तीन-चार महीने का समय लग जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है