दानापुर. बुधवार को दियारा के गंगहरा घाट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने से एक युवती डूब गयी. डूबी युवती की पहचान शाहपुर थाने के गंगहरा देवचंद्र भगत के टोला निवासी दुल्ली राय के 18 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना के बाद के शाहपुर पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था. गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची खोजबीन की. हालांकि शव बरामद नहीं हो सका है. डूबी नेहा के भाई विकास ने बताया कि बुधवार की सुबह गंगहरा घाट पर स्नान करने गयी थी और स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलकर चले जाने से डूब गयी. घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया, पर गहरे पानी में डूबकर बह गयी. भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने एसडीओ व सीओ से फोन कर एसडीआरएफ टीम भेजने के लिए अनुरोध किया. तब दोपहर करीब एक बजे एसडीआरएफ की टीम पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है