भुक्तभोगी संगीता ने अपने लिखित शिकायत में गिरिडीह नगर थाना की पुलिस को बताया कि वह अपने भतीजे चंद्रगुप्त के साथ पंच मंदिर के पास स्थित इंडियन बैंक रुपये निकालने के लिए गयी थी. एक लाख रुपये निकालकर वह बैंक से बाहर आयी ही थी कि दो युवकों ने दो लाख रुपये का एक बंडल देते हुए कहा कि इसे जमा करा दो. यह बंडल एक रूमाल में बंधा हुआ था.
इनकार करने पर दोनों युवकों ने कहा कि इतनी ज्यादा रकम कहीं लेकर गया तो लोग जान से मार देंगे. कहा कि यह दो लाख रुपये तुम ले लो और एक लाख रुपये मुझे दे दो. लेकिन यह रुमाल घर में जाकर खोलना. बैंक के बाहर कुछ लोग हैं जो रुपये छीन सकते हैं. उसके झांसे में आकर मेरे भतीजे ने एक लाख रुपये उसे दे दिया और रूमाल में बंधा हुआ बंडल ले लिया. जब वह घर जाकर रुमाल खोला तो बंडल के अंदर कागज थे. जब वापस बैंक आया तो दोनों युवक वहां से फरार हो चुके थे.कोई आवेदन नहीं मिला है : थाना प्रभारी
इधर गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि अब तक इस तरह का कोई आवेदन उन्हें नहीं मिला है. आवेदन मिला तो वे मामले की जांच करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है