सरायकेला. आर्थिक तंगी से जूझ रहे सरायकेला-खरसावां जिले के एथलीट नारा हेस्सा की मदद के लिए रुंगटा स्टील कंपनी चालियामा ने हाथ बढ़ाया है. कंपनी ने नारा हेस्सा के लिए रनिंग शूज व ट्रैक शूट उपलब्ध कराया है. वहीं, नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होने का पूरा खर्च वहन करने का जिम्मा उठाया है. इसके लिए गुरुवार को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया. ज्ञात हो कि नारा हेस्सा की समस्याओं पर प्रभात खबर ने नौ जनवरी के अंक में ‘नारा के बढ़ते कदम को रोक रही रनिंग शूज’ शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था. नारा का मेरठ में 13 जनवरी से होने वाली नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में 10 किमी प्रतिस्पर्धा के लिए चयन हुआ है. उसके पास चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रनिंग शूज नहीं है. साथ ही, एथलेटिक्स के लिए जरूरत अन्य खेल सामग्रियां भी नहीं है. नारा ने जमशदेपुर में आयोजित 16वीं राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता था. नारा हेस्सा को नेशनल चैंपियनशिप में अंतरराष्ट्रीय एथलीट्स और ओलंपियन्स के साथ दौड़ने का मौका मिलेगा.जब नारा ने संसाधन के अभाव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत सकता है वही नारा संसाधन के साथ नेशनल चैंपियनशिप में जिले को पदक दिलाने में जरूर कामयाब होगा. नारा हेस्सा का परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला है. उसकी आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं की वह रनिंग शूज खरीद सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है