धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह मुरकट्टास्थान के समीप गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरहरा में भर्ती कराया गया. यहां से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आयी. बताया जाता है कि एक बाइक धरहरा की ओर से तो दूसरी बाइक बसौनी की ओर से आ रही थी. तभी दोनों बाइक में जसीडीह मुरकट्टा स्थान के समीप आमने-सामने टक्कर हो गयी. इससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी में अभयपुर पीरी बाजार थाना क्षेत्र के चौकरा भगतपुर निवासी राजेंद्र पासवान का 32 वर्षीय पुत्र टोनी कुमार, मनियारचक निवासी मनोज सदा की पुत्री निशा कुमारी तथा प्रकाश सदा की पुत्री आरती कुमारी तथा धरहरा थाना क्षेत्र के मानगढ़ निवासी सोमेन्द्र कुमार का 14 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार तथा सच्चिदानन्द सिंह का 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार शामिल है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां चिकित्सक ने बताया कि टोनी पासवान का चेहरा एवं मनीष कुमार का दायां पैर बुरी तरह से फ्रैक्चर हो गया. दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं परिजनों की चीख-पुकार से स्वास्थ्य केंद्र माहौल गमगीन हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है