9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलबा के गांवों में जमीन पर बैठकर डीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया था कि वे लोगों के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें.

बांग्लार आवास योजना के तहत निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

प्रतिनिधि, हुगली.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिया था कि वे लोगों के द्वार पर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करें. इसी के तहत गुरुवार को हुगली की जिलाधिकारी मुक्ता आर्य, जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा, अतिरिक्त जिलाधिकारी अनुज प्रताप सिंह, एडीएम (जी) तरुण भट्टाचार्य, एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला, डीएसपी डीएनटी प्रियव्रत बख्शी, जिला परिषद के कार्याध्यक्ष डाॅ सुबीर मुखर्जी, निर्माल्य चक्रवर्ती, निखिल पात्र, बिजनेस बसेरा, मदन मोहन कोले, असीम मांझी, शमीम अहमद, पंचायत समिति और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पोलबा-दादपुर ब्लॉक के महानाद ग्राम पंचायत के सभापति मालती हांसदा विभिन्न गांवों में पहुंचीं.

जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर जनसुनवायी की. उन्होंने महानाद के काठालिया, सुदर्शन और उत्तर दादपुर गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने पीने के पानी, सड़क, और आवास योजना के तहत घरों को लेकर अपनी शिकायतें सामने रखीं. जिलाधिकारी ने कई ग्रामीणों के घर जाकर उनका हालचाल लिया और यह जांचा कि क्या उन्हें ‘दुआरे राशन’ योजना का लाभ मिल रहा है और राशन सामग्री की गुणवत्ता कैसी है.

जिलाधिकारी ने ‘बांग्ला आवास’ योजना के तहत दी गयी पहली किश्त के पैसे से चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. उन्होंने यह भी देखा कि स्कूलों में बच्चे आ रहे हैं या नहीं और उनके लिए मिड-डे मील की व्यवस्था सही ढंग से हो रही है या नहीं. जिला परिषद सभाधिपति रंजन धारा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर वे गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं. विकास के कई काम हुए हैं, लेकिन कुछ काम अभी बाकी हैं. हम उनकी प्राथमिकता तय कर जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे.

पोलबा-दादपुर ब्लॉक के 12 ग्राम पंचायतों में समीक्षा बैठक आयोजित की जायेगी, जहां यह चर्चा होगी कि कौन से काम पूरे हो चुके हैं और किन कार्यों पर अभी ध्यान देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें