9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलागढ़ में एमवीआइ बनकर वसूली, तीन गिरफ्तार

गुरुवार तड़के हुगली के बलागढ़ थाना क्षेत्र के सोमरा 2 नंबर पंचायत इलाके के घोषपुकुर मोड़ पर तीन युवकों ने एमवीआइ (मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर) बनकर अलग-अलग वाहनों से पैसे वसूलने की कोशिश की.

आरोपियों के पास से मिली स्कॉर्पियो कार

हुगली. गुरुवार तड़के हुगली के बलागढ़ थाना क्षेत्र के सोमरा 2 नंबर पंचायत इलाके के घोषपुकुर मोड़ पर तीन युवकों ने एमवीआइ (मोटर वेहिकल इंस्पेक्टर) बनकर अलग-अलग वाहनों से पैसे वसूलने की कोशिश की.

सड़क पर मौजूद एक वाहन चालक ने इस घटना की जानकारी बलागढ़ थाने को दी. बाद में पता चला कि इन युवकों ने उसी वाहन चालक को भी रोककर उससे पैसे की मांग की थी. घटना की जानकारी मिलते ही बलागढ़ थाने के ओसी सोमदेव पात्र ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की. उन्होंने तीनों युवकों को भागने नहीं दिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान तीनों ने स्वीकार किया कि वे एमवीआइ नहीं हैं. इसके बाद सच्चाई सामने आई और पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार हुए युवकों के नाम रंजीत शील (32), पंकज मंडल (35) और जयंत दास (38) हैं. तीनों आरोपी हुगली के सेवड़ाफुली के रहने वाले हैं. गुरुवार को बलागढ़ थाने में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, मगरा के सीआइ सोमेन विश्वास और थाने के ओसी सोमदेव पात्र मौजूद थे. डीएसपी क्राइम अभिजीत सिन्हा महापात्र ने बताया कि आरोपियों के पास से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी और कुछ दस्तावेज बरामद किये गये हैं. मामले की आगे जांच जारी है. गिरफ्तार युवकों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जज ने उन्हें पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया.

मामले की जांच का जिम्मा बलागढ़ थाने के एसआइ रोहन मलिक को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें