11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा नगर निगम चुनाव संबंधी याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह

हावड़ा नगर निगम का निकाय चुनाव पिछले सात वर्षों से लंबित है. हावड़ा नगर निगम के निर्वाचित बोर्ड की अवधि वर्ष 2018 में खत्म हो चुकी है, लेकिन अब तक यहां चुनाव नहीं हुआ है

संवाददाता, कोलकाता.

हावड़ा नगर निगम का निकाय चुनाव पिछले सात वर्षों से लंबित है. हावड़ा नगर निगम के निर्वाचित बोर्ड की अवधि वर्ष 2018 में खत्म हो चुकी है, लेकिन अब तक यहां चुनाव नहीं हुआ है. इसलिए हावड़ा नगर निगम का चुनाव कराने की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गयी है. हालांकि, राज्य सरकार ने इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में आश्वासन दिया था कि जल्द ही चुनाव कराया जायेगा. लेकिन अब तक चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है और इसी बीच, राज्य सरकार ने बाली नगरपालिका को एक बार फिर से हावड़ा नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से अलग कर दिया है.

गुरुवार मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने कलकत्ता हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम के समक्ष मामले को लेकर ध्यानाकर्षण किया, इस पर मुख्य न्यायाधीश ने अगले सप्ताह मामले पर सुनवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें