पटना़ महेश नगर स्थित एक रिसॉर्ट में गुरुवार को पांच दिवसीय इंटरनेशनल ओपन रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आगाज हुआ़ टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन के अपर मुख्य सचिव सह खेल सचिव बी राजेन्द्र, आरके देवरी, टीएन सहाय और ऑल बिहार चेस एसोसिएशन के सचिव धर्मेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस टूर्नामेंट में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, गुजरात सहित नेपाल और श्रीलंका के 340 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें पांच वर्ष की तान्या और 83 वर्ष के एक खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है