दहीबाड़ी ओसीपी के समीप एंबुलेंस को घेरे कर्मी व यूनियन प्रतिनिधि.
Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी की घटना. शव को लेकर जा रही एंबुलेंस को कर्मियों ने रोका.Dhanbad News: बीसीसीएल सीवी एरिया के दहीबाड़ी ओसीपी में गुरुवार की दूसरी पाली में खदान में कार्य के दौरान ओबी गिरने से माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडेय (59) की मौत हो गयी. घटना के बाद खदान में अफरातफरी मच गयी. घटना के बाद माइनिंग सरदार को उठा कर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जाने लगा, तो वहां काम कर रहे कर्मियों ने एंबुलेंस को रोक दी और सीवी एरिया के जीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक जीएम घटनास्थल नहीं पहुंचे थे. विद्या सागर पांडेय पश्चिम बंगाल के कुल्टी लाल बाजार स्थित कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे. सूचना पाकर उनके पुत्र ओम कुमार पांडे ओसीपी पहुंचे. घटना के बाद उनकी पत्नी, चार पुत्री व एक पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है.
कैसे हुई घटना
दहीबाड़ी ओसीपी में दूसरी पाली में माइनिंग सरदार विद्यासागर पांडेय (59) खदान के ओबी डंप में ओबी गिराने को लेकर हॉलपैक ऑपरेटर को दिशा-निर्देश दे रहे थे. इसी दौरान हॉलपैक से पत्थर का एक बड़ा चट्टान उनके सिर के ऊपर गिर गया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.
प्रबंधन की लापरवाही से हुई घटना : यूनियन
घटना पर रोष जताते हुए बीसीकेयू के बबलू दास व जनता श्रमिक संघ के राजेंद्र महतो कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से घटना हुई है. जब तक माइनिंग सरदार के आश्रित को नियोजन नहीं मिलेगा, तब तक शव को उठाने नहीं दिया जायेगा. कहा : खदान के बीचों-बीच ओबी डंप नहीं होना चाहिए लेकिन खदान के अंदर ओबी डंप कराया जा रहा था.नहीं पहुंचे बीसीसीएल अधिकारी, यूनियन नेताओं ने जतायी नाराजगी
घटना के तीन घंटे बाद भी बीसीसीएल अधिकारियों के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने से यूनियन नेताओं ने नाराजगी जतायी है. कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. घटनास्थल पर सिर्फ सीआइएसएफ जवानों को बुला लिया गया.घटना की जानकारी ली जा रही है : ओपी प्रभारी
इस संबंध में पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. कैसे घटना हुई है, इसकी जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है