19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा जीवन रेखा के साथ भारत की आर्थिक व्यवस्था का मेरुदंड

शहर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गंगा के गुण-संपदा वैश्विक धरोहर पर संगोष्ठी का आयोजन, बोले वक्ता

साहिबगंज. शहर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में गुरुवार की देर शाम गंगा समग्र की ओर से गंगा के गुण-संपदा वैश्विक धरोहर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आरएसएस के विभाग प्रचारक अजय कुमार ने कहा कि बिना गंगाजल के संपूर्ण जीवन का क्रिया-कर्म, पूजा-पाठ यहां तक कि अर्पण और तर्पण भी संभव नहीं है. गंगा हमारी जीवन रेखा है और भारत के आर्थिक व्यवस्था का मेरुदंड है. हमारे सभी जल तीर्थ भारतीय व्यवसाय को वैश्विक स्तर पर स्थापित करता है. प्रयागराज में संगम तट पर सन् 2018 में सिंहस्थ कुम्भ में डेढ़ महीने में दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसाय होने का गिनीज रिकॉर्ड में बना हुआ है. गंगा और उनकी सभी सहायक नदियों का संरक्षण करना हम सबका धर्म है. हम सब को गंगा के प्रति अपने धर्म का पालन करना चाहिए. गंगा समग्र के क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीष कुमार ने महाकुंभ प्रयागराज में राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम की जानकारी दी. बताया कि पूर्ण कुंभ में गंगा समग्र कार्यकर्ता तीन दिनों तक आपसी संवाद, चर्चा-परिचर्चा के माध्यम से गंगा समग्र के सभी 15 आयामों के परिणामकारी क्रियान्वयन की योजना बनाया जायेगा. झारखंड प्रदेश के लगभग 300 कार्यकर्ताओं का पंजीकरण किया जा रहा है जो 07 फरवरी को प्रयागराज पहुंच जायेंगे. सभी कार्यकर्ता 10 फरवरी को वापस जा सकेंगे. अध्यक्षता करते हुए प्रांत संयोजक डॉ देवब्रत ने सभी लोगों को गंगा समग्र से जुड़कर जल स्रोतों को बचाने और अविरल गंगा- निर्मल गंगा के लिए कार्य करने का आह्वान किया. जिला संघ चालक डॉ नितेश वर्मा ने गंगा समग्र को यशस्वी कार्य करने की शुभकामना दी. जिला संयोजक रमेश कुमार ने सभी पदाधिकारियों, आगंतुकों, शिशु मंदिर विद्यालय परिवार, मीडिया व कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया. कहा कि यदि आप सभी भाई-बहनों का सहयोग बना रहा तो गंगा समग्र शीघ्र ही साहिबगंज जिले में परिणामकारी काम करेगा. मौके पर केशव तिवारी, अनील गुप्ता, भगवती रंजन पांडेय, अशोक तिवारी, सुरेंद्रनाथ तिवारी, रामदेव राम, परितोष, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें