9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनगर ने सिलीगुड़ी को किया पराजित

ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरुवार को यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर बनाम एसएसबी सिलीगुड़ी के बीच खेला गया.

गिद्धौर. ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला गुरुवार को यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर बनाम एसएसबी सिलीगुड़ी के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबला में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने को लेकर प्रयास किया. इस दौरान 32 वें मिनट में यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर टीम के जर्सी नंबर 07 के खिलाड़ी मो वारिस ने एक गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी. खेल के अंत तक एसएसबी सिलीगुड़ी की टीम गोल करने में विफल रही. इस तरह से ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला को यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर की टीम ने 1-0 से जीत लिया. शुक्रवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला दुमुहानी एलेवन आसनसोल बंगाल बनाम उत्तर रेलवे नई दिल्ली के बीच खेला जायेगा. खेल समाप्ति के उपरांत मेन-ऑफ-द मैच का खिताब यूनाइटेड एफसी जम्मू कश्मीर श्रीनगर टीम के 07 नंबर के खिलाड़ी मो वारिस को समाजसेवी सुधांशु शेखर सिंह, शिवशंकर केशरी द्वारा संयुक्त रूप से गणपति स्वीट्स के सौजन्य से दिया गया. खेल में निर्णायक की भूमिका रेफरी संतोष कुमार पांडेय, दीपक कुमार, अरुण हांसदा, मोहन कुमार, मो सलाम ने निभायी. जबकि उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभायी. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता विवेकानंद सिंह, डॉ शशि शेखर प्रसाद, मनोज सिंह, गणेश सिंह, संजय राम, अशोक केशरी, प्रदेश युवा जदयू नेता राजीव रावत, सचिव सुजीत सक्सेना, सोनू राव, शुधांशू कुमार, जसीम खान, अवधेश कुमार रावत, संतोष रावत गुरुदत्त प्रसाद के अलावा हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी खेल मैदान में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें