12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

चकाई और गिद्धौर प्रखंड में लेबर कार्ड में की जा रही अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने गुरुवार को कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया.

जमुई. चकाई और गिद्धौर प्रखंड में लेबर कार्ड में की जा रही अनियमितता के खिलाफ भाकपा माले ने गुरुवार को कचहरी चौक स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले के जिला सचिव शंभू शरण सिंह ने कहा कि श्रम विभाग निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों को कार्ड नहीं बना कर अन्य क्षेत्रों में काम कर रहे लोगों से मोटी रकम लेकर फर्जी मजदूर का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. जबकि हजारों मजदूर जो निर्माण कार्य कर रहे उन्हें लेबर कार्ड आज तक नसीब नहीं है. भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जी दस्तावेज के बनाकर मुर्दों का कार्ड को रिनुअल कराया है. जिसका उदाहरण गुलो तांती का तीन महीने के अंदर दो मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा कर लाखों रुपये का निकासी करना भ्रष्टाचार को दर्शाता है. मनोज कुमार पांडये ने कहा कि चकाई प्रखंड के लेबर इंस्पेक्टर टुनटुन कुमार के द्वारा दर्जनों लोगो के मूल आधार कार्ड के उम्र सीमा को विलोपित कर फर्जी आधार बना कर वैवाहिक निबंधन कर लाभ का दुरुपयोग किया गया है. डीएम की अध्यक्षता में जांच की जाये और भ्रष्ट लेबर इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हो, नहीं तो भाकपा माले व इस सवाल को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे. मजदूरों का शोषण के खिलाफ आनेवाले दिनों में भाकपा माले सड़क से सदन तक आंदोलन करेगा. मौके पर मो हैदर, बासुदेव रॉय, गुलटन पुजहर, जयराम तुरी, मो सलीम, सजंय रॉय, किरण गुप्ता, प्रदीप मंडल, बासुदेव हासदा, राजकिशोर किस्कू, खूबलाल राणा, फुचन टुडू, सकलदेव रॉय, नितेश्वर आजाद, जिब्राइल अंसारी, बाजो ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें