बेलदौर. प्रखंड के पीएचसी व एपीएचसी पीरनगरा व पनसलवा में शिविर लगाकर 298 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश पर प्रत्येक माह के 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. उक्त शिविर के दौरान पीएचसी प्रभारी के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में करीब 175 गर्भवती महिलाएं, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा में डॉ विनोद कुमार के देखरेख में करीब 75 महिलाएं जबकि पनसलवा उप स्वास्थ्य केंद्र में करीब 48 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाई व चिकित्सकीय सलाह दी. मौके पर डॉ अभिनव विशाल, बीएचएम अशोक यादव, एएनएम वंदना कुमारी, सोनी कुमारी, सुलेखा कुमारी, नीलम कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है