19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह डिग्री पारा गिरने से रात सर्द, खिली धूप ने दी राहत

छह डिग्री पारा गिरने से रात सर्द, खिली धूप ने दी राहत

-दिन में गर्माहट हुई तो बाजार हुआ गुलजार

-शीतलहर में ठिठुर रहे लोगों ने सेंकी धूप-न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री पर पहुंच गया

-पछुआ पांच किमी प्रति घंटे की गति में रही

मुजफ्फरपुर.

तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम का मिजाज हर दिन बदल रहा है. 24 घंटे में रात के तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट ने गलन और बढ़ा दी है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री सेल्सियस कम रहा. बीते दिनों न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के करीब था. गुरुवार सुबह के आठ बजे से ही मौसम साफ हो गया, वहीं दिन चढ़ने के साथ धूप की चमक भी बढ़ती गयी. ऐसे में बीते तीन दिनों से शीतलहर झेल रहे लोगों को राहत मिली. दिन गर्म हुआ तो इसका असर बाजार पर भी देखने को मिला. दिन में सड़कों से लेकर दुकानों तक पर खूब चहल-पहल रही. पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. शाम चार बजे के बाद सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन भी बढ़ गयी. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार सुबह में कुहासा के साथ आने वाले दिनों में ठंड बनी रहेगी. वहीं दिन में हल्की धूप निकलेगी.

200 के करीब एक्यूआइ, सांसें भी दूभर

कोहरा व शीतलहर के बीच शहर की हवा में धूल-कण की स्थिति बनी हुई है. रिकॉर्ड में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के करीब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बाेर्ड के अनुसार 101 से 200 के बीच एक्यूआइ रहने की स्थिति में फेफड़े, अस्थमा व हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है. दूसरी ओर शहर में पानी का छिड़काव महज कुछ सड़क तक ही सीमित है.

अस्थमा व एलर्जी का बढ़ता है खतरा

बदलते मौसम में धूल-कण की मात्रा बढ़ने से अस्थमा के मरीजों को दौरा पड़ सकता है. उन्हें एलर्जी हो सकती है. डॉक्टरों की ओर से मास्क लगाने का सुझाव दिया गया है. इसके साथ ही इस तरह के मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है.सर्दी-जुकाम का खतरा बढ़ने लगता है. इस माैसम में वायरस तेजी से फैलता है और ज्यादातर लोग इसकी चपेट में आते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें