दुर्गापुर.
अंडाल थाने की पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी राजेश तांती को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर आरोपी को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. आरोपी मधुसूदनपुर कोलियरी का बाशिंदा है. उसके घर से एक देसी पाइपगन व पांच राउंड कारतूस जब्त किये गये हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो गत तीन जनवरी को काजोड़ा इलाके में मारपीट की घटना हुई थी. उसके बाद आरोपी के खिलाफ शिकायत पर थाने में केस दर्ज किया गया था. घटना के बाद से आरोपी फरार था. बुधवार रात पुलिस ने आरोपी को उसके घर में दबिश देकर दबोच लिया. घर से आग्नेयास्त्र व कारतूस जब्त किये गये. आरोपी से हवालात में पुलिस पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है