आसनसोल.
सेल-आइएसपी के नगर सेवा विभाग में कार्यरत्त सात ठेका श्रमिकों को बिना कारण कार्य से हटाने जाने को लेकर गुरुवार को विभाग के गेट पर धरना प्रदर्शन हुआ. ठेकाकर्मियों ने पूरे परिवार ने गेट पर धरना दिया. फिर शाम 5:00 बजे कर्मचारियों ने धरना समाप्त कर दिया. लेकिन उन्होंने दावा किया कि आंदोलन जारी रहेगा. बर्नपुर इस्पात कर्मचारी संघ बीएमएस उपाध्यक्ष महेश बनर्जी ने बताया कि यह सात ठेका कर्मी बीते 12 वर्षों से (सप्लाई जाॅब) ठेका कर्मी के रूप कार्य कर रहे है. लेकिन अचानक बुधवार की रात को ठेकेदार ने उनको कार्य से बिठा दिया. निलंबन को लेकर कोई कारण नहीं बताया गया. जिसको लेकर सातों ठेका कर्मी सपरिवार धरने पर बैठ गये. इन ठेका कर्मियों की मांग है कि उनको कार्य पर वापस लेना होगा. जब तक उनको कार्य पर वापस नहीं लिया जायेगा, आंदोलन जारी रहेगा. श्री बनर्जी ने बताया कि 15 दिनों पूर्व उनको बताया कि वे लोग पुरुषोत्तमपुर के जमीनदाता के कोटा में ठेका कर्मी के रूप में कार्य पर नियुक्त किये गये थे. जबकि कर्मचारियों ने प्रबंधक को बताया कि वे लोग जमीनदाता नहीं है.उन्हें जमीनदाता के रूप में कार्य पर रखा गया है. इस बारे में भी काई जानकारी नहीं है. ठेका कर्मी सुब्रत मुखर्जी, रूमा दे चटर्जी, राजू हरि, सत्यजीत मालकार, सीकीम मंडल, महेश राउत, राकेश झा पूरे परिवार के साथ धरने में शामिल रहे. सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि वे लोग बीते वर्ष 2012 से ठेका कर्मी के रूप में कार्य कर रहे है. लेकिन बीते बुधवार को अचानक ठेकेदार ने फोन कर उनको गुरुवार से कार्य पर नहीं आने का निर्देश दिया. उनलोगों को निलंबन का कारण नहीं बताया गया. अचानक इस प्रकार से कार्य से हटाने उनका पूरा परिवार प्रभावित होगा. कई लोगों ने कर्ज लेकर अपने बेटियों का विवाह किया है. सातों कर्मियों का परिवार की भूखो मरने की नौबत आ जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है